नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की कुलपति (वीसी) के रूप में शांतिश्री धूलिपुडी पंडित की नियुक्ति को लेकर कुछ हलकों में हुई आलोचना के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारत के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में शुमार जेएनयू, अब ‘जय नाथूराम यूनिवर्सिटी’ बनने की ओर अग्रसर है।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने जेएनयू की कुलपति के रूप में शांतिश्री धूलिपुडी पंडित की नियुक्ति की मंगलवार को कड़ी आलोचना करते हुए कहा था कि इस तरह की ‘औसत दर्जे की नियुक्तियां हमारी मानव पूंजी और हमारे युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचाती हैं।’
वरुण गांधी की टिप्पणी के एक दिन बाद जयराम रमेश ने यह टिप्पणी की है।
कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा, ” मोदी मंत्रिमंडल में शामिल तीन मंत्री पुराने जेएनयू से हैं। देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में शुमार जेएनयू का ‘जय नाथूराम यूनिवर्सिटी’ में रूपांतरण अफसोसजनक है।”
भाषा शफीक उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.