नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर ने मंगलवार को बताया कि साइबर सेंधमारी के कारण कंपनी की खुदरा और उत्पादन गतिविधियों में व्यवधान उत्पन्न हुआ।
ब्रिटिश ब्रांड जगुआर लैंड रोवर ने एक बयान में बताया कि इस साइबर घटना से कंपनी प्रभावित हुई है।
वाहन निर्माता ने एक बयान में बताया, “हमने अपने सिस्टम को बंद कर इसके प्रभाव को कम करने के लिए तत्काल कार्रवाई की। अब हम अपने वैश्विक ऐप्लीकेशन को नियंत्रित तरीके से पुनः शुरू करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं।”
बयान के मुताबिक, फिलहाल इस बात का कोई सबूत नहीं है कि किसी ग्राहक का डेटा चोरी हुआ या नहीं, लेकिन खुदरा और उत्पादन गतिविधियां बुरी तरह बाधित हुई हैं।
भाषा जितेंद्र सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.