scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशजगदीप सिंह पटियाला स्थित पंजाबी विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त किए गए

जगदीप सिंह पटियाला स्थित पंजाबी विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त किए गए

Text Size:

चंडीगढ़, 19 मई (भाषा) पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने सोमवार को जगदीप सिंह को पटियाला स्थित पंजाबी विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया। एक आधिकारिक आदेश से यह जानकारी मिली।

आदेश में कहा गया है कि सिंह को पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नियुक्ति के लिए सिंह को बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि कुलपति के सक्षम, निर्णायक और दूरदर्शी नेतृत्व में विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मानदंड स्थापित करेगा।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि सिंह संस्थान के प्राचीन गौरव को बहाल करेंगे।

भाषा संतोष शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments