अमरावती, 13 अगस्त (भाषा) युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने 12 अगस्त को हुए पुलिवेंदुला और वोंटीमिट्टा जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र (जेडपीटीसी) उपचुनावों को रद्द करने की मांग करते हुए बुधवार को कहा कि इन्हें केंद्रीय बलों की सुरक्षा में दोबारा कराया जाना चाहिए।
रेड्डी ने आरोप लगाया कि जेडपीटीसी उपचुनाव ‘‘अलोकतांत्रिक और मनमाने तरीके’’ से कराए गए।
तडेपल्ली में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि तेदेपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने पार्टी के मतदान एजेंटों को अपने कर्तव्यों का पालन करने से रोका। उन्होंने आरोप लगाया कि वोटों में हेराफेरी करने के लिए मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग को लेकर डराया गया।
रेड्डी ने कहा, ‘‘दोनों चुनावों (पुलिवेंदुला और वोंटीमिट्टा में मंगलवार को हुए उपचुनाव) को रद्द किया जाए और उन्हें केंद्रीय बलों की सुरक्षा में दोबारा कराया जाए।’’
पुलिवेंदुला और वोंटीमिट्टा जेडपीटीसी उपचुनाव लड़ने वाले वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के दो उम्मीदवारों के साथ रेड्डी ने कहा कि वे अदालत का रुख करेंगे।
सत्तारूढ़ तेदेपा ने आरोपों पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.