scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशजे-के बैंक ने राज्य के लिए खतरा होने के आरोप में एक कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त किया

जे-के बैंक ने राज्य के लिए खतरा होने के आरोप में एक कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त किया

Text Size:

श्रीनगर, 19 अगस्त (भाषा) जम्मू एवं कश्मीर बैंक ने शनिवार को राज्य की सुरक्षा के लिए खतरा होने के आरोप में एक कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सज्जाद अहमद बजाज की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गईं।

उन्होंने कहा कि बजाज पर राज्य की सुरक्षा के लिए खतरा होने के आरोपों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।

बजाज इस बैंक के मुख्य प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। बैंक के प्रबंध निदेशक ने एक आदेश में कहा, ‘विश्वसनीय एजेंसियों से प्राप्त रिपोर्ट में प्राप्त तथ्यों और परिस्थितियों पर विचार करने के बाद बैंक के आंतरिक संचार और विपणन विभाग में तैनात सज्जाद अहमद बजाज की गतिविधियां ओएसएम (अधिकारी सेवा नियमावली) के नियम/प्रावधान 12.29 के तहत सेवा से बर्खास्तगी के लायक हैं।’

भाषा सुरेश संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments