scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशयह एक सपना है, अवास्तविक लगता है: मार्टिन स्कॉर्सेसे के ‘होमबाउंड’ में शामिल होने पर ईशान खट्टर

यह एक सपना है, अवास्तविक लगता है: मार्टिन स्कॉर्सेसे के ‘होमबाउंड’ में शामिल होने पर ईशान खट्टर

Text Size:

(कोमल पंचमटिया)

मुंबई, छह मई (भाषा) अभिनेता ईशान खट्टर ने फिल्म ‘होमबाउंड’ में कार्यकारी निर्माता के रूप में मार्टिन स्कॉर्सेसे के शामिल होने के संबंध में कहा कि यह एक सपने के सच होने जैसा है।

ईशान को नीरज घेवन निर्देशित इस फिल्म में मार्टिन स्कॉर्सेसे के शामिल होने के बारे में दस महीने से पता था, लेकिन उन्होंने इसे छिपाकर रखा था।

खट्टर इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जिसका विश्व प्रीमियर 13 मई से शुरू हो रहे कान फिल्म महोत्सव में ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ श्रेणी में होगा।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘जब स्कॉर्सेसे फिल्म में कार्यकारी निर्माता के रूप में शामिल हुए…मुझे नहीं पता कि मुझे इस बारे में बात करने की अनुमति है या नहीं, मैंने 10 महीने से यह बात छिपाकर रखी हुई थी। मैं इसे छिपाकर भी रख सकता हूं। इस पर काफी बातचीत हुई। मैं बहुत गर्वित और आभारी हूं…।’’

खट्टर ने कहा, ‘‘यह एक सपना है, यह अवास्तविक लगता है। मैं कान के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं हमेशा अपनी खुद की फिल्म के साथ (कान) जाना चाहता था। मैं खुश हूं कि (कान में) मेरा पहला मौका किसी फिल्म के साथ है।’’

फिल्म ‘होमबाउं’ घेवन की दूसरी फीचर फिल्म है। निर्देशक ने 2015 में फिल्म ‘‘मसान’’ से अपनी शुरुआत की थी, जिसका प्रीमियर भी कान में इसी श्रेणी में हुआ था।

भाषा प्रीति सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments