scorecardresearch
Wednesday, 20 August, 2025
होमदेशऐसा लगता है कि लोगों ने ठाकरे ब्रांड को अस्वीकार कर दिया: बेस्ट चुनाव पर बोले फडणवीस

ऐसा लगता है कि लोगों ने ठाकरे ब्रांड को अस्वीकार कर दिया: बेस्ट चुनाव पर बोले फडणवीस

Text Size:

पुणे, 20 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि बेस्ट कर्मचारी सहकारी ऋण समिति चुनाव में शिवसेना (उबाठा) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की हार ‘ठाकरे ब्रांड’ की सार्वजनिक अस्वीकृति को दर्शाती है।

उन्होंने खुलासा किया कि शशांक राव और प्रसाद लाड के नेतृत्व वाले जिन दो पैनल ने चुनाव में जीत हासिल की, वे भाजपा के हैं।

उन्होंने ठाकरे भाइयों के नेतृत्व वाली दोनों पार्टियों पर इस चुनाव का राजनीतिकरण करने के लिए निशाना साधा।

यह हार उद्धव और राज ठाकरे के लिए एक झटका है, जो कथित तौर पर आगामी नगर निकाय चुनाव में भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को चुनौती देने के लिए गठबंधन की संभावना तलाश रहे है।

शिवसेना (उबाठा) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का संयुक्त पैनल सोमवार को चुनाव में सभी 21 सीट हार गया।

फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस तरह के चुनाव का राजनीतिकरण करने की कोई आवश्यकता नहीं थी, क्योंकि यह केवल एक ऋण समिति का चुनाव था। लेकिन उन्होंने ठाकरे ब्रांड की जीत के बड़े-बड़े दावे करके इसका राजनीतिकरण कर दिया। लेकिन ऐसा लगता है कि लोगों को यह पसंद नहीं आया। चुनाव के नतीजे लोगों की अस्वीकृति को दर्शाते हैं।’’

उन्होंने कहा कि महायुति ने चुनावों का राजनीतिकरण नहीं किया।

भाषा राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments