श्रीनगर, चार फरवरी (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि बजट सत्र के दौरान संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा जम्मू-कश्मीर के संबंध में उठाए गए मुद्दे गंभीर बहस की वकालत करते हैं।
राहुल गांधी के भाषण की सराहना करते हुए मुफ्ती ने कहा कि कांग्रेस नेता ने भारतीय संविधान के मूल्यों के परिप्रेक्ष्य में अपनी बातें रखीं।
मुफ्ती ने ट्वीट किया, ” आज के भारत में सत्ता के सामने सच बोलना खतरनाक है। राहुल गांधी ने भारत को परिभाषित करने वाले संवैधानिक मूल्यों को परिप्रेक्ष्य में रखकर बात की। जम्मू-कश्मीर में भारत सरकार की रणनीतिक चूक के बारे में उनकी चिंताएं गंभीर बहस और सुधारात्मक उपायों के बारे में चर्चा की वकालत करते हैं।”
भाषा शफीक उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.