scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशइसरो ने नए प्रक्षेपण यान के सॉलिड बूस्टर स्टेज का भूमि परीक्षण किया

इसरो ने नए प्रक्षेपण यान के सॉलिड बूस्टर स्टेज का भूमि परीक्षण किया

Text Size:

बेंगलुरु, 14 मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में सोमवार को इसरो के नए प्रक्षेपण यान स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (एसएसएलवी) के नव विकसित सॉलिड बूस्टर स्टेज (एसएस1) का सोमवार को परीक्षण किया गया।

बेंगलुरु में स्थित इसरो के मुख्यालय ने एक बयान में कहा कि परीक्षण के दौरान सभी प्रणोदन पैरामीटर संतोषजनक और पूर्वानुमानों के साथ मेल खाते हुए पाए गए।

बयान में कहा गया है, ”सॉलिड बूस्टर स्टेज के सफल परीक्षण ने एसएसएलवी (एसएसएलवी-डी1) की पहली उड़ान के लिये पर्याप्त आत्मविश्वास दिया है जो मई 2022 में निर्धारित है।”

बयान के अनुसार एसएसएलवी के शेष चरण – एसएस 2 और एसएस 3 सफलतापूर्वक आवश्यक भूमि परीक्षण से गुजर चुके हैं और एकीकरण के लिए तैयार हैं।’

भाषा जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments