scorecardresearch
Tuesday, 17 September, 2024
होमदेशइजराइली रक्षा कंपनियों ने ड्रोन खतरों से निपटने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया

इजराइली रक्षा कंपनियों ने ड्रोन खतरों से निपटने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) ड्रोन खतरे से निपटने के लिए भारत और इजराइल के बीच सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के वास्ते यहां एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नौ इजराइली रक्षा कंपनियों ने ऐसे खतरों से निपटने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया। यह जानकारी यहां इजराइली दूतावास की ओर से जारी एक बयान में दी गई।

बयान के अनुसार, दो से चार सितंबर तक आयोजित कार्यक्रम में इजराइल के रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों, आर्थिक और सुरक्षा अताशे, भारत के रक्षा मंत्रालय और दोनों देशों के रक्षा तथा गैर-सैन्य उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान नौ इजराइली रक्षा कंपनियों ने ड्रोन खतरे का मुकाबला करने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया।

भाषा

नेत्रपाल अविनाश

अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments