नई दिल्ली: ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गौतम गंभीर के दिल्ली स्थित आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पुलिस उपायुक्त (मध्य) को भेजी गई एक शिकायत में कहा गया कि मंगलवार रात नौ बजकर 32 मिनट पर गंभीर के आधिकारिक ई-मेल आईडी पर ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली.
अधिकारियों ने बताया कि ई-मेल में लिखा है, ‘ हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे.’
उन्होंने बताया कि शिकायत में, मामले का संज्ञान लेने, प्राथमिकी दर्ज करने और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने का आग्रह किया गया है.
पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा, ‘हमें शिकायत मिली है और मामले की जांच जारी है. हमने सांसद के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है.’
पुलिस ने बताया कि मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है क्योंकि अभी शिकायत के संबंध में जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: UP में धर्मांतरण विरोधी कानून का एक साल पूरा—108 मामले दर्ज, 72 में चार्जशीट दाखिल, 11 में ‘सबूतों का अभाव’