scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशआईआरएफ ने दोपहिया वाहन पर चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नए सुरक्षा नियमों का स्वागत किया

आईआरएफ ने दोपहिया वाहन पर चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नए सुरक्षा नियमों का स्वागत किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) वैश्विक सड़क सुरक्षा संगठन ‘ इंटरनेशनल रोड फेडरेशन ‘ (आईआरएफ) ने दो पहिया वाहन पर चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सुरक्षा उपकरण और हेलमेट अनिवार्य करने वाले नए नियमों का बृहस्पतिवार को स्वागत किया।

आईआरएफ ने कहा है कि बच्चे का कद मानदंड होना चाहिए न कि उम्र क्योंकि अगर बच्चों के पैर दो पहिया के ‘ फुटरेस्ट ‘ तक नहीं पहुंचते हैं तो उन्हें गंभीर चोट लगने का खतरा रहता है।

आईआरएफ की अध्यक्ष, एमेरिटस, के के कपाड़िया ने एक बयान में कहा कि यू टर्न या चौराहों पर या हादसे के समय अगर बच्चे के पैर ‘ फुटरेस्ट ‘ तक पहुंचते हैं तो उसे सुरक्षा उपकरण पहने होने के बावजूद जानलेवा चोट लगने का खतरा अधिक हो सकता है, इसलिए इसका मानदंड उम्र नहीं होनी चाहिए, बल्कि कद होना चाहिए।

सड़क परिवहन मंत्रालय ने बुधवार को नए नियम अधिसूचित किए हैं, जिनमें दोपहिये पर सवार चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments