scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी संचालन करेगा दो भारत गौरव पर्यटक ट्रेनें

मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी संचालन करेगा दो भारत गौरव पर्यटक ट्रेनें

Text Size:

भोपाल, 19 मई (भाषा) भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए ‘देवभूमि बद्री केदार कार्तिक स्वामी’ और ‘दक्षिण दर्शन’ नामक दो भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन करेगा।

आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजा भट्टाचार्य ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि पहली ट्रेन उत्तराखंड स्थित बद्रीनाथ, केदारनाथ और कार्तिक स्वामी की यात्रा के लिए है।

उन्होंने कहा, ‘‘आईआरसीटीसी इस सर्वसमावेशी टूर की पेशकश कर रहा है, जिसमें अन्य सुविधाओं के साथ ‘कंफर्म’ हेलीकॉप्टर टिकट भी शामिल है।’’

भट्टाचार्य ने बताया कि दूसरी ट्रेन इंदौर से ‘दक्षिण दर्शन’ यात्रा के लिए रवाना होगी।

उन्होंने कहा कि इस यात्रा में तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि घोषणा के कुछ ही घंटों में दोनों यात्राओं के लिए 70 प्रतिशत सीट बुक कर लिए गए हैं।

भारतीय रेलवे ने ‘भारत गौरव’ पर्यटक ट्रेनों के नाम से थीम आधारित सर्किट पर पर्यटक ट्रेनें चलाने की शुरूआत की है। इन ट्रेनों में की जाने वाली यात्राएं विविध सर्किटों पर होती हैं, जिन्हें टूर पैकेज के रूप में पेश किया जाता है। उनमें आरामदायक ट्रेन यात्रा और संबद्ध ऑनबोर्ड सेवाओं के साथ-साथ बसों द्वारा ऑफ-बोर्ड यात्रा और भ्रमण, होटलों में ठहरना, टूर गाइड, भोजन, यात्रा बीमा आदि जैसी सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे की एक सहायक कंपनी है, जो भारत गौरव’ पर्यटक ट्रेनों का संचालन करती है।

भाषा ब्रजेन्द्र

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments