scorecardresearch
Sunday, 5 January, 2025
होमखेलउड़नपरी पीटी उषा बनीं भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष, 95 साल में इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला

उड़नपरी पीटी उषा बनीं भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष, 95 साल में इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला

पीटी उषा ने ट्वीट कर कहा था कि वह अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर रही हैं. उन्होंने साथी एथलीटों और राष्ट्रीय महासंघों का आभार जताया.

Text Size:

नई दिल्ली: महान एथलीट पी टी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) का अध्यक्ष चुना गया है. वो IOA के 95 साल के इतिहास में अध्यक्ष बनने वाली पहली ओलंपियन बन गईं हैं. साथ ही 58 साल की पी टी उषा भारतीय ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला भी हैं. पूर्व खेलमंत्री और कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बनने की बधाई दी. किरेन रिजजू ने लिखा, ‘दिग्गज गोल्डन गर्ल को बधाई. पी टी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ का अध्यक्ष चुना गया. मैं अपने देश के सभी खेल नायकों को भी प्रतिष्ठित IOA का पदाधिकारी बनने पर बधाई देता हूं. राष्ट्र को उन पर गर्व है.’

दो दिन पहले ही उषा ने ट्वीट कर कहा था कि वह इस पद के लिए नामांकन दाखिल कर रही हैं. उन्होंने ट्वीट किया था, ‘अपने साथी एथलीटों और राष्ट्रीय महासंघों के हार्दिक समर्थन के साथ, मैं IOA के अध्यक्ष के नामांकन को स्वीकार करने और फाइल करने के बाद विनम्र और सम्मानित महसूस कर रही हूं.’

स्टार धाविका पीटी उषा भारत के महान एथलीटों में से एक हैं. पीटी उषा एशियाई खेलों में चार स्वर्ण पदक और सात रजत पदक जीत चुकी हैं. 1984 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में वह महिलाओं की 400 मीटर की दौड़ में सेकेंड के 1/100वें हिस्से से पोडियम फिनिश करने से चूक गईं थीं. जुलाई 2022 में पीटी उषा को राज्यसभा सदस्य नामित किया था.

58 साल की पी टी उषा का जन्म केरल में हुआ था. उन्होंने कोझिकोड के प्रोविडेंस वीमेंस कॉलेज से पढ़ाई पूरी की. उनकी शादी 1991 में वी. श्रीनिवासन से हुई. पी टी उषा को एक बेटा है.

निर्विरोध अध्यक्ष बनी

पी टी उषा इस चुनाव में निर्विरोध रूप से अध्यक्ष चुनी गईं. रविवार को उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था. उनके साथ साथ उनकी टीम के 14 और लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. IOA में एक अध्यक्ष, एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष (एक पुरुष और एक महिला), एक कोषाध्यक्ष, दो संयुक्त सचिव (एक पुरुष और एक महिला) और कार्यकारी सदस्य के लिए चुनाव हो रहा था. IOA के 77 सदस्यीय निर्वाचन मंडल में एक चौथाई पूर्व एथलिट हैं जिसमें पीवी सिंधु, गगन नारंग, साक्षी मलिक, योगेश्वर दत्त आदि शामिल हैं.

खेल से संन्यास लेने के बाद भी पी टी उषा इससे जुड़ी रहीं. अभी वह भारतीय प्रतिभा संघ की समिति प्रमुख है जो पूरे देश में भारतीय प्रतिभा ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन करवाती है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में श्रद्धा जैसा मर्डर- बेटे के साथ मिलकर पति के किए 10 टुकड़े और फ्रिज में रखा, गिरफ्तार