ऋषिकेश/देहरादून, नौ जुलाई (भाषा) ‘कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (बाघ अभयारण्य)’ में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जंगल सफारी के लिए प्रयुक्त जिप्सी की ‘फिटनेस’ को लेकर सवाल उठने के बाद वन विभाग ने प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने छह जुलाई को रिजर्व में जंगल सफारी का आनंद लिया था जिसका अनुभव और उसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थी। बाद में कुछ समाचार माध्यमों से यह बात सामने आयी कि उनकी सफारी के लिए प्रयुक्त वाहन की ‘फिटनेस’ पांच साल पहले ही समाप्त हो चुकी है जिसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर गंभीर चूक माना जा रहा है।
विपक्षी कांग्रेस ने भी इस मसले पर वन मंत्री सुबोध उनियाल से स्पष्टीकरण मांगा है।
अधिकारियों ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए राज्य के वन विभाग के प्रमुख समीर कुमार सिन्हा ने जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक रंजन कुमार मिश्रा को जांच अधिकारी नियुक्त कर उनसे जल्द इस संबंध में जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
इस बारे में पूछे जाने पर ‘कॉर्बेट टाइगर रिजर्व’ के निदेशक साकेत बडोला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मुख्यमंत्री की सफारी के लिए प्रयुक्त जिप्सी बिल्कुल दुरुस्त है और उसका इस्तेमाल अतिविशिष्ट लोगों के लिए ही किया जाता है। हांलांकि, उन्होंने माना कि इसका ‘फिटनेस’ प्रमाणपत्र नहीं लिया गया।
बडोला ने बताया कि यह जिप्सी 2018 में खरीदी गई थी जिसका परिवहन विभाग से ‘फिटनेस’ प्रमाणपत्र 2020 तक का था। उन्होंने कहा कि जिप्सी को लगातार दुरुस्त रखा गया लेकिन ‘फिटनेस’ प्रमाण पत्र नहीं लिया गया।
निदेशक ने कहा कि इस प्रकरण के सामने आने के बाद परिवहन विभाग के सम्भागीय निरीक्षक (तकनीक) से उसकी जांच कराई गई। उन्होंने कहा कि जांच में जिप्सी बिल्कुल दुरुस्त पाई गयी और बुधवार को उसका ‘फिटनेस’ प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया गया।
इस बीच, विपक्षी कांग्रेस ने बिना ‘फिटनेस’ प्रमाणपत्र वाली जिप्सी में सफारी कराए जाने को मुख्यमंत्री की सुरक्षा में खिलवाड़ बताया और कहा कि इस मामले में वन मंत्री को स्पष्टीकरण देना चाहिए ।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज सिंह छेत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ हुआ है जिसके लिए वन विभाग दोषी है। उन्होंने कहा,‘‘वन मंत्री को सामने आकर इस संबंध में सच्चाई बतानी चाहिए और जनता को स्पष्टीकरण देना चाहिए।’’
भाषा सं दीप्ति
राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.