scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशइंटक ने जोर देकर कहा कि वह कांग्रेस का सहायक संगठन

इंटक ने जोर देकर कहा कि वह कांग्रेस का सहायक संगठन

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, चार अप्रैल (भाषा) ‘भारतीय मजदूर कांग्रेस’ (इंटक) ने सोमवार को केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन के उस दावे की आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि मजदूर संगठन, कांग्रेस पार्टी का सहायक संगठन नहीं है। इंटक ने इसके जवाब में कहा कि दोनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।

इंटक की राज्य इकाई के अध्यक्ष आर चंद्रशेखरन ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) के दस्तावेज कहते हैं कि उनका संगठन, कांग्रेस का सहायक संगठन है।

चंद्रशेखरन ने कहा,‘‘ अखिल भारतीय कांग्रेस के नेता इंटक के कार्यक्रमों में शामिल होते हैं। कांग्रेस और इंटक दो नहीं है। दोनों एक दूसरे से जुड़े संगठन हैं।’’

उल्लेखनीय है कि सतीशन ने पिछले सप्ताह कहा था कि इंटक, कांग्रेस का सहायक संगठन नहीं है बल्कि ऐसा संगठन है जिसके लोग कांग्रेस से जुड़े हुए हैं।

सतीशन की इस टिप्पणी के विरोध में इंटक के कार्यकर्ताओं ने कोट्टयम जिले के चांगनसेरी में विरोध मार्च निकाला था।

सतीशन ने यह टिप्पणी मजदूर संगठनों द्वारा केंद्र की कथित ‘‘मजदूर विरोधी, किसान विरोधी, जन विरोधी और राष्ट्रविरोधी नीतियों’’ के खिलाफ पिछले हफ्ते बुलाई गई हड़ताल के दौरान हुई अवांछित घटना की निंदा करते हुए की थी।

भाषा धीरज उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments