scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेश'योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है', देश भर में सेना से लेकर राजनेताओं ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

‘योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है’, देश भर में सेना से लेकर राजनेताओं ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि योग एक ऐसे स्वस्थ और सामर्थ्यशाली समाज का निर्माण करता है, जिसकी सामूहिक ऊर्जा कई गुना ज्यादा होती है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत ने हमेशा जोड़ने, अपनाने और अंगीकार करने वाली परम्पराओं को पोषित किया है और योग के माध्यम से विरोधाभाषों, बाधाओं और प्रतिरोधों को खत्म करने का आह्वान किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘योग के विस्तार का अर्थ है- ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना का विस्तार. इसलिए इस वर्ष भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी-20 सम्मेलन का विषय भी एक पृथ्वी, एक परिवार एक भविष्य है.’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि योग एक ऐसे स्वस्थ और सामर्थ्यशाली समाज का निर्माण करता है, जिसकी सामूहिक ऊर्जा कई गुना ज्यादा होती है.

आज दुनिया भर में 9व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है, जिसका थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ रखा गया है. इस अवसर पर देश भर में योग के अलग अलग रूप देखे गए. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत की.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा | सोशल मीडिया

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘योग हमारी अन्तः दृष्टि को विस्तार देता है, उस चेतना से जोड़ता है जो जीव मात्र की एकता का अहसास कराता है और प्राणी मात्र से प्रेम का आधार देता है. इसलिए, हमें योग के जरिए हमारे अंतर्विरोधों को खत्म करना है. हमें योग के जरिए हमारे गतिरोधों और प्रतिरोधों को खत्म करना है. हमें ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को विश्व के सामने एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करना है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जरिए योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है, वैश्विक भावना बन गया है. ’’

भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली में योग किया.

नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के जवानों ने बुधवार को सिक्किम की ठंड और बर्फ में योग किया. भारतीय सेना के जवानों ने लद्दाख के पैंगोंग त्सो, जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और राजस्थान में भी योग किया.

भारतीय सेना के जवानों ने लद्दाख की पैंगोंग त्सो झील में योग किया | एएनआई

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली छावनी में योग किया. इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार के साथ केरल के कोच्चि में आईएनएस विक्रांत पर योग किया.

इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “भारत सरकार अपने स्तर पर योग को भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में फैलाने का भगीरथ प्रयास कर रही है. आज पूरी दुनिया में योग एक गौरवमयी यात्रा कर रहा है. दुनिया ने योग के महत्व को जाना और पहचाना है.”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार के साथ केरल के कोच्चि में योग किया | ट्विटर, @rajnathsingh

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि आज हम सभी 9th international yoga day celebrate कर रहे हैं. लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि योग अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ 9 वर्ष पहले ही पहुंचा है. दरअसल योग को तो दुनिया न जाने कितनी सदियों से स्वीकार कर रही है. विश्व के विभिन्न हिस्सों में, खासकर पूर्वी हिस्से में जापान, वियतनाम, चीन, तिब्बत जैसे देशों में योग लंबे समय से अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराता आया है.

उन्होंने कहा, यहां योग का अर्थ सिर्फ कुछ आसनों से नहीं है, बल्कि योग इससे कहीं अधिक व्यापक है. योग का संबंध कर्म, ज्ञान और भक्ति से भी है. इसी केरल की धरती से सातवीं शताब्दी में जगतगुरू आदि शंकराचार्य निकले, जिन्होंने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा, पूरे भारत में योग-संस्कृति के विकास के लिए लगाया.

योग का संबंध किसी खास प्रकार के आसन से नहीं है, दअरसल योग का रूप बहुत ही व्यापक है, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुजरात के राजकोट में लोगों ने जल योग किया.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी योग दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में योग किया. लचीलेपन, शक्ति, संतुलन और समग्र फिटनेस को बढ़ाने की क्षमता के कारण योग ने दुनिया भर में भारी लोकप्रियता हासिल की है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी योग दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में योग किया | एएनआई

राजस्थान में भारतीय सेना के जवानों ने योग किया. ऐसा माना जाता है कि योग केवल हमारे शरीर को ही नहीं बल्कि हमारे दिमाग को भी शक्ति और शांति प्रदान करता है.

राजस्थान में भारतीय सेना के जवानों ने योग किया | एएनआई

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर धुबरी में योग किया. तो वहीं ओडिशा के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर में योग किया.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नोएडा में योग दिवस का नेतृत्व किया. स्मृति ईरानी ने नोएडा में इंडोर स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में हिस्सा लिया.

स्मृति ईरानी ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में हिस्सा लिया लिया | ट्विटर, @smritiirani

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई में अपने प्रतिभागियों के साथ मिलकर योग किया.

जो परिवार साथ योग करता है, वह हमेशा साथ रहता है

जो परिवार एक साथ योग करता है, वह हमेशा एक साथ रहता है — अभिनेत्री नीतू कपूर का योग दिवस पर यह है योग मंत्र. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 पर, नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी के शेयर किए गए वीडियो और तस्वीरों में, रिद्धिमा की बेटी समारा को अपनी मां और नानी नीतू कपूर को “योग कंपनी” देते हुए देखा जा सकता है.

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने रक्षा कर्मियों के साथ नई दिल्ली में वायु सेना स्टेशन पर योग किया.

ITBP (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) की डॉग यूनिट के श्वान सदस्य ने ITBP कर्मियों के साथ उधमपुर के प्राणू कैंप में योग किया जिसमें डॉग यूनिट के एक कुत्ते को भी योग करते हुए देखा जा सकता है.


यह भी पढ़ें: आज है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, नरेंद्र मोदी US में लेगें योग की क्लास


share & View comments