scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशकोविड-19 से पहले की स्थिति में 27 मार्च से बहाल होंगी अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें : सिंधिया

कोविड-19 से पहले की स्थिति में 27 मार्च से बहाल होंगी अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें : सिंधिया

Text Size:

इंदौर (मध्यप्रदेश), 13 मार्च (भाषा) नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को कहा कि भारत में कोविड-19 का प्रकोप घटने के कारण अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर से तमाम पाबंदियां हटा ली गई हैं और ये उड़ानें महामारी से पहले की स्थिति में 27 मार्च से बहाल हो जाएंगी।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण देश में अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं 23 मार्च 2020 से स्थगित हैं। हालांकि, जुलाई 2020 से करीब 35 देशों के साथ ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो रहा है।

सिंधिया ने इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं को बताया, ‘मैं पहले ही आदेश दे चुका हूं कि अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर से वे तमाम प्रतिबंध हटा लिए जाएं जो कोविड-19 के प्रकोप के कारण लगाए गए थे।’

उन्होंने कहा, ‘देश में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के मामले में कोविड-19 से पहले की सामान्य स्थिति 27 मार्च से पूरी तरह बहाल हो जाएगी।’

सिंधिया ने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने रोमानिया, मोल्दोवा, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड के राष्ट्र प्रमुखों से बात कर सुरक्षित कॉरिडोर बनाया और युद्धग्रस्त यूक्रेन से ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत करीब 18,000 भारतीय विद्यार्थियों की स्वदेश वापसी सुनिश्चित की। उन्होंने दावा किया कि यह इतिहास में पहली बार हुआ, जब भारतीय नागरिकों को किसी युद्धग्रस्त देश से बचाकर इतनी बड़ी तादाद में स्वदेश लाया गया हो।

नागर विमानन मंत्री ने कहा, ‘भारतीय विद्यार्थियों के साथ ही हमने पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल सरीखे पड़ोसी मुल्कों के कुछ नागरिकों को भी यूक्रेन से सुरक्षित निकाला।’

भाषा हर्ष अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments