scorecardresearch
Thursday, 20 November, 2025
होमदेशमादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़, पांच नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़, पांच नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पांच नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार कर करीब तीन करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए और तस्करी में शामिल एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को 31 अक्टूबर को दिल्ली में मादक पदार्थों की आपूर्ति के ‘मॉड्यूल’ के बारे में सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने नवादा मेट्रो स्टेशन के पास न्गोजी विक्टर उर्फ ​​जेफ को गिरफ्तार किया और उसके पास से 100 ग्राम ‘एमडीएमए’ और 40 नशीली गोलियां बरामद कीं।

पुलिस ने बताया कि विक्टर से पूछताछ के बाद टीम ने तीन नवंबर को उत्तम नगर में एक घर में छापेमारी की और तीन अन्य आरोपियों – अनियागोह डैनियल उज़ोचुकु, एज़े रोलैंड और जॉनसन ओकोरो को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि परिसर की तलाशी में 223 ग्राम कोकीन और 22 ग्राम ‘एमडीएमए’ जब्त किए गए।

पूछताछ के दौरान, रोलैंड ने एक अन्य तस्कर ओनुओहा जेम्स उर्फ ​​प्रिंस की पहचान बताई जिसे 17 नवंबर को निलोठी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘पुलिस ने इस मामले में कुल मिलाकर 151 ग्राम एमडीएमए, 223 ग्राम कोकीन और 40 नशीली गोलियां जब्त की हैं। सभी आरोपी नाइजीरियाई नागरिक हैं और एक नेटवर्क का हिस्सा थे जो उच्च श्रेणी के नशीले पदार्थों की दिल्ली-एनसीआर में आपूर्ति करता था।’

उन्होंने बताया कि चार आरोपी कई साल से दिल्ली में रह रहे थे, जबकि एक आरोपी वीजा की अवधि खत्म होने के बाद भी दिल्ली में रह रहा था। मामले की जांच जारी है।

भाषा

राखी अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments