scorecardresearch
Thursday, 2 October, 2025
होमदेशनकली नोट के अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना दंपति झालावाड़ में गिरफ्तार

नकली नोट के अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना दंपति झालावाड़ में गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, दो अक्टूबर (भाषा) राजस्थान पुलिस ने देश भर में नकली भारतीय मुद्रा की खपत करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना दंपति को झालावाड़ में गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि झालावाड़ की जिला विशेष टीम और चंडीगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली।

आरोपियों के कब्जे से 12 लाख 20 हजार रुपये मूल्य के नकली नोट, नोट छापने के उपकरण कलर प्रिंटर, लैपटॉप, कटर, स्याही और स्क्रीन फ्रेम इमेजर बरामद किए गए हैं।

झालावाड़ के जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 29 सितंबर को चंडीगढ़ पुलिस ने दो व्यक्तियों गौरव और विक्रम को 10 लाख रुपए (500-500 मूल्य के कुल 2038 नोट) से अधिक मूल्य की नकली मुद्रा के साथ पकड़ा था। पूछताछ में पता चला कि ये नकली नोट उन्हें कूरियर सेवा के माध्यम से भेजे गए थे जिसका पता झालावाड़ जिले के बकानी क्षेत्र का था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने झालावाड़ पुलिस से संपर्क किया। जिला पुलिस की विशेष टीम ने चंडीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर काम शुरू किया। गिरोह के सरगना आरोपी जितेंद्र शर्मा (40) और उसकी पत्नी रजनी शर्मा (37) नकली नोटों के ‘कंसाइनमेंट’ भेजते समय फर्जी नाम और पते का इस्तेमाल करते थे।

आरोपियों को चिन्हित करने के लिए टीम ने सबसे पहले कूरियर बुक करने का वास्तविक समय निकाला और फिर 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले।

सीसीटीवी और मानवीय आसूचना के गहन विश्लेषण से आखिरकार यह जानकारी मिली कि यह दंपति पिछले कुछ महीनों से झालरापाटन के चंद्रावती ग्रोथ सेंटर स्थित किराए के एक मकान में रह रहा था। संयुक्त टीम ने किराए के मकान पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से जितेंद्र शर्मा और रजनी शर्मा को गिरफ्तार किया।

तलाशी के दौरान घर के अंदर एक मिनी-प्रिंटिंग प्रेस जैसा सेटअप मिला। आरोपियों के कब्ज़े से न केवल 12.20 लाख रुपये की नकली भारतीय मुद्रा बरामद हुई बल्कि नोटों की छपाई में इस्तेमाल होने वाले सभी सामान जैसे एक रंगीन प्रिंटर, लैपटॉप, कटर मशीन, विशेष स्याही और स्क्रीन फ्रेम इमेजर भी जब्त किए गए।

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी मूल रूप से उज्जैन के निवासी हैं और झालावाड़ को अपना ‘ऑपरेशन बेस’ बनाए हुए थे। चंडीगढ़ पुलिस टीम दोनों आरोपियों को आगे की जांच के लिए चंडीगढ़ ले गई है।

भाषा

पृथ्वी

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments