scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेश‘पीएम-उदय’ के लिए विशेष शिविरों को मार्च 2025 तक विस्तार देने का निर्देश

‘पीएम-उदय’ के लिए विशेष शिविरों को मार्च 2025 तक विस्तार देने का निर्देश

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को ‘पीएम-उदय’ के लिए एकल खिड़की विशेष शिविरों को मार्च 2025 तक विस्तार देने का निर्देश दिया है। एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।

आठ दिनों में लगभग 20,000 लोगों के इन शिविरों का दौरा करने के बाद यह निर्देश दिया गया है।

डीडीए ने 30 नवंबर से 29 दिसंबर तक हर सप्ताहांत अनधिकृत कॉलोनियों में 10 केंद्रों पर ये शिविर आयोजित किए। बयान में कहा गया है कि कुल 19,313 आवेदक इनमें शामिल हुए, जिनमें से 3,599 नये थे।

‘पीएम-उदय’ दिल्ली की अवैध कॉलोनियों को अधिकृत करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई योजना है।

इस योजना की प्रगति की लगातार समीक्षा करने वाले सक्सेना ने लालफीताशाही और कई कार्यालयों के चक्कर लगवाकर लाभार्थियों को कथित तौर पर परेशान करने को प्रमुख बाधाओं के रूप में चिह्नित किया था।

बयान के मुताबिक, इसके मद्देनजर नवंबर में कार्यक्रम की समीक्षा के लिए आयोजित पिछली बैठक में उपराज्यपाल ने डीडीए को अनधिकृत कॉलोनियों में विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया था।

भाषा

शफीक पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments