scorecardresearch
Monday, 25 August, 2025
होमदेशसंभल में वैदिक मंत्रों के बीच भगवान परशुराम जी की प्रतिमा की स्थापना

संभल में वैदिक मंत्रों के बीच भगवान परशुराम जी की प्रतिमा की स्थापना

Text Size:

संभल (उप्र), 25 अगस्त (भाषा) संभल के शंकर इंटर कॉलेज चौराहे पर सोमवार को भगवान परशुराम की प्रतिमा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्थापित की गई।

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस प्रतिमा के शिलापट्ट का अनावरण सात अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहजोई में किया था।

इस मौके पर शंकर इंटर कॉलेज चौराहा भगवान परशुराम के जयकारों से गूंज उठा। कलयुग के अवतार श्री कल्कि भगवान को भगवान परशुराम का गुरु माना जाता है, और उनकी प्रतिमा की स्थापना को संभल के नए जीर्णोद्धार की दृष्टि से देखा जा रहा है।

मूर्ति स्थापना समारोह में शामिल होने के लिए पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय महासचिव डॉ. कर्णपुरी महाराज, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के जिलाध्यक्ष अनंत अग्रवाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे।

परशुराम जी की मूर्ति की स्थापना से जुड़े श्रद्धालु राजकुमार गुप्ता ने बताया कि भगवान परशुराम की प्रतिमा पीतल से बनी है और लगभग चार फुट ऊंची है। उन्होंने बताया कि इसका वजन करीब डेढ़ क्विंटल है और इसे बनाने में तीन लाख रुपये से अधिक की लागत आई है।

आचार्य पं. शोभित शास्त्री ने बताया कि भगवान श्री कल्कि की नगरी संभल पौराणिक और ऐतिहासिक है।

पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय महासचिव डॉ. कर्णपुरी महाराज ने कहा कि उत्तर प्रदेश के संभल में सनातन धर्म की स्थापना हो रही है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम की प्रतिमा की स्थापना के बाद संभल के 84 तीर्थों का भी जीर्णोद्धार होगा।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments