scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेश'गाज़ा में अमानवीय बर्बरता रोकी जाए, बच्चे मारे जा रहे', CPM ने इज़रायल-हमास युद्ध को लेकर किया प्रदर्शन

‘गाज़ा में अमानवीय बर्बरता रोकी जाए, बच्चे मारे जा रहे’, CPM ने इज़रायल-हमास युद्ध को लेकर किया प्रदर्शन

केरल के सीएम पिनराई विजयन ने कहा- यह वास्तव में चौंकाने वाला है कि सरकार इज़रायल और अमेरिका का समर्थन करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव की चर्चा से दूर रहने की हद तक चली गई है. 

Text Size:

नई दिल्ली : केरल के मुख्यमंत्री समेत सीपीआई(एम) नेताओं ने रविवार को इज़रायल-हमास युद्ध को लेकर दिल्ली में एकेजी भवन के बाहर प्रदर्शन किया और गाज़ा में जारी नरसंहार को रोकने की मांग की. साथ ही यूएन की अपील को मानने को कहा. सीपीआई(एम) नेता येचुरी ने कहा कि अब तक 8 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है. यह बर्बरता रुकनी चाहिए.

पार्टी नेता सीताराम येचुरी ने कहा, “…हमारी पार्टी की पूरी केंद्रीय समिति ने आज विरोध करने का फैसला किया है. फ़िलिस्तीनियों के खिलाफ गाजा पट्टी में इज़रायल द्वारा की जा रही इस बर्बरता को तत्काल बंद करने की मांग है. अब तक के आंकड़े बताते हैं कि 8000 से अधिक लोग मारे गए हैं. बच्चों को निशाना बनाकर मारा जा रहा है. सभी संचार बंद कर दिए गए हैं. कितने शव मलबे के नीचे दबे हुए हैं, यह सिर्फ एक अनुमान है. यह अमानवीय बर्बरता है. इसे रुकना चाहिए… मानवता के लिए संयुक्त राष्ट्र के अपील को लागू किया जाना चाहिए…”


यह भी पढ़ें: ‘बच्चों को मारना बंद करो’- फ़िलिस्तीनी समर्थकों का युद्धविराम के लिए अमेरिका, लंदन, बर्लिन में प्रदर्शन


‘गाजा पर इस नरसंहार करने वाले हमला रोकें’ संदेश के साथ इजरायल-हमास युद्ध पर विरोध प्रदर्शन में, केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा, “हम यहां फ़िलिस्तीनी लोगों और समर्थन के खिलाफ चल रहे अमानवीय नरसंहार का विरोध करने के लिए यहां हैं. अपनी जमीन के लिए लड़ने वाले फ़िलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता की नीति का स्पष्ट उल्लंघन करते हुए भारत सरकार इज़रायल का सपोर्ट कर रही है. यह वास्तव में चौंकाने वाला है कि सरकार इज़रायल और अमेरिका का समर्थन करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव की चर्चा से दूर रहने की हद तक चली गई है.

वहीं इससे पहले सपीआई(एम) नेता और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, पार्टी नेता सीताराम येचुरी ने दिल्ली में पार्टी हेडक्वाटर एकेजी भवन के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने ‘गाज़ा में नरसंहार करने वाले हमले’ रोकने की मांग की.


यह भी पढे़ं : केरल की प्रार्थना सभा में कई विस्फोट- एक की मौत, अनेकों लोग घायल


 

share & View comments