इंदौर (मध्यप्रदेश), छह अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र की पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे ने इंदौर के कचरा प्रबंधन मॉडल की तारीफ करते हुए बुधवार को कहा कि वह देश के सबसे साफ-सुथरे शहर में स्वच्छता के क्षेत्र में हुए नवाचारों को अपने राज्य में दोहरांएगी।
मुंडे, इंदौर का कचरा प्रबंधन मॉडल समझने के लिए महाराष्ट्र सरकार के दल के साथ यहां आई थीं। इस दौरान इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और नगर निगम के अधिकारियों ने उन्हें शहर की कचरा प्रबंधन प्रणाली से जुड़े अलग-अलग केंद्रों का दौरा कराया और इनके बारे में जानकारी दी।
मुंडे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इंदौर ने पिछले 10 साल के दौरान बेहद प्रभावशाली तरीके से जनता और गैर सरकारी संगठनों को साथ लेकर स्वच्छता के क्षेत्र में आला मुकाम हासिल किया है। हम स्वच्छता के क्षेत्र में इस शहर के कुछ नवाचारों को महाराष्ट्र में जरूर दोहराना चाहेंगे।’’
उन्होंने कहा कि इंदौर, स्वच्छता और हरित ऊर्जा के क्षेत्रों में कुछ ऐसे नवाचार कर रहा है जिन्हें विश्व स्तर पर अपनाया जाएगा।
मुंडे ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के आगामी चुनावों के बाद वह निर्वाचित प्रतिनिधियों को इंदौर भेजेंगी ताकि वे शहर से कचरा प्रबंधन के गुर सीख सकें।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व लोकसभा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा आतंकवाद का रंग हरा बताए जाने पर उन्होंने कहा कि वह ‘इतनी बड़ी शख्सियत’ के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगी, ‘लेकिन आतंकवाद का रंग वही होता है, जो अंधकार का होता है।’
महाराष्ट्र की मंत्री ने कहा कि आतंकवाद युवा पीढ़ी को अंधकार में धकेल देता है और बेकसूर लोगों की जिंदगी छीन लेता है।
महिलाओं के बारे में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और संत प्रेमानंद महाराज की विवादास्पद बयानबाजी को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर मुंडे ने कहा, ‘‘मैं 24 साल से राजनीति में हूं। मैं किसी अन्य व्यक्ति के बयानों पर सवालों के जवाब नहीं देती हूं और बिना सुनी बात पर कोई प्रतिक्रिया भी नहीं देती हूं…पर मैं यह जरूर मानती हूं कि जो मां (अपनी संतान को) जन्म देती है, वह कभी अपवित्र नहीं हो सकती।’’
भाषा हर्ष जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.