इंदौर: इंदौर जिले के कलेक्टर शिवम वर्मा ने शुक्रवार को कहा कि पानी दूषित होने की घटना में अब तक 5 मौतों की आधिकारिक पुष्टि हुई है, जबकि अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 210 हो गई है.
कलेक्टर वर्मा ने बताया कि अलग-अलग स्रोतों से सामने आ रही मौतों की संख्या की जांच के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है. इस टीम की रिपोर्ट के आधार पर ही आधिकारिक आंकड़ों को अपडेट किया जाएगा.
उन्होंने कहा, “प्रशासन केवल मेडिकल पुष्टि के आधार पर आंकड़े जारी करता है और अभी तक इस घटना में 5 मौतें हुई हैं. हमने वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम बनाई है, जो जनप्रतिनिधियों या मीडिया जैसे अन्य स्रोतों से मिली मौतों की जानकारी का विश्लेषण करेगी और उसके बाद आधिकारिक आंकड़े अपडेट किए जाएंगे. कल तक 201 लोग भर्ती थे, आज 9 और लोगों को भर्ती किया गया है, जिससे संख्या 210 हो गई है.”
कलेक्टर ने आगे बताया कि प्रभावित इलाकों में घर-घर सर्वे किया जा रहा है और जहां-जहां मामले सामने आए हैं, वहां गहन जांच चल रही है.
उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि जिन लोगों में लक्षण दिख रहे हैं, उन्हें तुरंत इलाज मिले. पानी की जांच रिपोर्ट में बैक्टीरियल दूषण पाया गया है, इसलिए उसी के अनुसार प्रोटोकॉल अपनाया जा रहा है. मैं सभी से अपील करता हूं कि उबला हुआ पानी ही पिएं. अगर किसी को कोई लक्षण दिखें तो हमारी टीम से संपर्क करें. हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. इलाके में एंबुलेंस भी तैनात हैं, जो लक्षण वाले लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचा रही हैं.”
कलेक्टर ने यह भी कहा कि एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों में भी सर्वे टीमें जांच कर रही हैं.
इस बीच, इंदौर नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार ने कहा कि प्रभावित इलाके से बार-बार पानी के सैंपल लिए जा रहे हैं और सामान्य जल आपूर्ति बहाल होने में 3–4 दिन और लग सकते हैं.
उन्होंने कहा, “पहले दिन भेजे गए पानी के सैंपल में बैक्टीरियल दूषण मिला था और हम लगातार नए सैंपल भेज रहे हैं. वहां के बोरवेल के सैंपल भी भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट का इंतजार है. टंकी और पाइपलाइन से भी दोबारा सैंपल लिए गए हैं. पूरी लाइन की जांच की गई है और हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि पानी की सप्लाई सही रहे. कुछ छोटे-छोटे पॉइंट मिले हैं, जहां दूषित पानी मिल रहा था और मुख्य जगह पुलिस चौकी के पास थी. सामान्य सप्लाई शुरू होने में अभी 3–4 दिन लगेंगे.”
यह भी पढ़ें: नलों से बदबू, शिकायतें: इंदौर के लोगों ने की गंदे पानी की शिकायत, लेकिन किसी ने नहीं की कार्रवाई
