scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशभारत-पाक संघर्ष:हरियाणा के मुख्य सचिव ने विभागों का आकस्मिक योजना तैयार करने का दिया निर्देश

भारत-पाक संघर्ष:हरियाणा के मुख्य सचिव ने विभागों का आकस्मिक योजना तैयार करने का दिया निर्देश

Text Size:

चंडीगढ़, 10 मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के तेज होने के बीच हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने शनिवार को विभागों को अग्रिम और आकस्मिक योजनाएं तैयार करने का निर्देश दिया ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।

आपातकाल के दौरान समन्वय बढ़ाने के लिए राज्य सचिवालय में उप सचिव (सचिवालय स्थापना) की देखरेख में एक ‘युद्ध आपातकालीन शाखा’ की स्थापना की जाएगी।

रस्तोगी ने कहा, ‘‘विभागों को अल्प सूचना पर आवश्यक उपाय करने के लिए स्वयं को तैयार रखना चाहिए।’’

मुख्य सचिव यहां राज्य नागरिक सलाहकार एवं कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। रस्तोगी समिति के अध्यक्ष भी हैं।

यहां एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि नागरिक सुरक्षा तंत्र मजबूत हो और आपातकालीन समय, विशेषकर शत्रुतापूर्ण हमलों या आपदाओं के दौरान लोगों, संपत्तियों और आवश्यक सेवाओं की रक्षा के लिए उनमें आपस में अच्छा समन्वय हो।

रस्तोगी ने सभी प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिया कि वे छुट्टी पर गए अधिकारियों और कर्मचारियों को तुरंत वापस बुलाएं।

गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव और इस समिति की उपाध्यक्ष सुमिता मिश्रा ने सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और गलत सूचनाओं में अभूतपूर्व वृद्धि की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने सख्त उपायों की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने संबंधित विभागों को तत्काल और निरंतर कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा, ‘‘ऐसी सामग्री पर सख्ती से निगरानी की जानी चाहिए और गलत सूचना फैलाने वाले सभी एकाउंट का पता लगाकर बंद किया जाना चाहिए।’’

बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि राज्य में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है और थोक विक्रेताओं (स्टॉकिस्ट) को निर्देश दिया गया है कि वे केंद्र और राज्य सरकार के पोर्टलों पर वास्तविक समय के आधार पर अपनी सूची अपलोड करें।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments