scorecardresearch
Friday, 19 September, 2025
होमदेशबम की धमकी के कारण इंडिगो का विमान आपात स्थिति में चेन्नई में उतारा गया

बम की धमकी के कारण इंडिगो का विमान आपात स्थिति में चेन्नई में उतारा गया

Text Size:

चेन्नई, 19 सितंबर (भाषा) मुंबई से थाईलैंड के फुकेत जा रहे इंडिगो के एक विमान को बम की कथित धमकी के बाद चेन्नई हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सीआईएसएफ कर्मियों और हवाई अड्डे पर मौजूद अधिकारियों ने उड़ान की जांच की और धमकी को अफवाह करार दिया। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।

एयरलाइन ने कहा, ‘‘मुंबई से 19 सितंबर को फुकेत जा रही इंडिगो की उड़ान 6ई 1089 को विमान में सुरक्षा संबंधी खतरे के कारण मार्ग परिवर्तित करके चेन्नई भेज दिया गया।’’

स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार, संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित कर दिया गया और चेन्नई में उड़ान की आवश्यक सुरक्षा जांच की जाएगी।

बयान में कहा गया है, ‘‘फुकेत हवाई अड्डे पर रात्रिकालीन कर्फ्यू के कारण, दोबारा यात्रा का समय देर रात में निर्धारित किया गया है। हम ग्राहकों की असुविधा को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, जिसमें उन्हें जलपान उपलब्ध कराना और उनके साथ नियमित तौर पर अद्यतन सूचना को साझा करना शामिल है।’’

बयान में कहा गया, ‘‘हमेशा की तरह, हमारे ग्राहकों, चालक दल और विमान की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments