नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) अमृतसर जा रहा इंडिगो का एक विमान एहतियात के तौर पर ‘ब्लैकआउट’ उपायों के लागू होने के बाद सोमवार शाम राष्ट्रीय राजधानी लौट आया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उड़ान ट्रैकिंग वेबसाइट ‘फ्लाइटराडार24.कॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, दिल्ली से अमृतसर जा रहा विमान 6ई2045 कुछ देर उड़ान भरने के बाद राष्ट्रीय राजधानी लौट आया।
सूत्रों ने बताया कि एहतियातन ‘ब्लैकआउट’ के कारण अमृतसर हवाई अड्डा बंद होने के चलते विमान को वापस लौटना पड़ा।
इस संबंध में इंडिगो की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है।
अमृतसर उन 32 हवाई अड्डों में शामिल है जिन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर अस्थायी रूप से बंद किए जाने के बाद सोमवार को नागरिक उड़ानों के लिए पुनः खोल दिया गया।
सीमा से सटे अमृतसर में हवाई हमले का सायरन बजाया गया।
अमृतसर की उपायुक्त साक्षी साहनी ने एक संदेश में कहा, ‘‘हम सतर्क हैं। हम ब्लैकआउट लागू कर रहे हैं।’’ उन्होंने लोगों से खिड़कियों से दूर रहने का आग्रह किया।
भाषा नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.