scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमदेश‘नॉट योर सर्वेंट’, इंडिगो की फ्लाइट में यात्री और एयर होस्टेस के बीच बहस, पैसेंजर का बर्ताव अपमानजनक

‘नॉट योर सर्वेंट’, इंडिगो की फ्लाइट में यात्री और एयर होस्टेस के बीच बहस, पैसेंजर का बर्ताव अपमानजनक

वीडियो में एयर होस्टेस यात्री को कहती हैं, ‘आपको भी हमारा सम्मान करना होगा. मैं भी यहां कर्मचारी हूं. मैं आपकी नौकर नहीं हूं.’

Text Size:

नई दिल्ली: इंडिगो की इस्तांबुल से दिल्ली आ रही फ्लाइट में एक यात्री और एयर होस्टेस के बीच तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद इंडिगो ने कहा कि वह अपने ग्राहकों की जरूरतों के प्रति जागरूक हैं और वह इस घटना पर गौर कर रहे हैं. 

वायरल वीडियो में चालक दल की एक सदस्य को यात्री के साथ चिल्लाकर बात करते हुए सुना जा सकता है. हालांकि यात्री का चेहरा वीडियो में नहीं दिख रहा है. चालक दल की सदस्य यात्री से कहती हैं, ‘आपने मुझ पर अंगुली उठाई है और आप मुझपर चिल्ला रहे हैं. क्रू मेंबर आपकी वजह से रो रही है. 

वह आगे कहती है, ‘मुझे खेद है सर. आप क्रू मेंबर से इस तरह बात नहीं कर सकते. मैं शांति से पूरे सम्मान के साथ आपकी बात सुन रही हूं. लेकिन आपको भी हमारा सम्मान करना होगा. मैं भी यहां कर्मचारी हूं. मैं आपकी नौकर नहीं हूं.’ 

वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बाद में इस घटनाक्रम पर इंडिगो ने बयान जारी कर कहा, ‘हम 16 दिसंबर, 2022 को इस्तांबुल से दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या 6E12 में हुई घटना से अवगत हैं. फ्लाइट में यात्री का व्यवहार सही नहीं था. उसने एयर होस्टेस का अपमान किया है.’ 

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

एयरलाइन ने कहा कि समस्या कोडशेयर कनेक्शन के माध्यम से यात्रा करने वाले कुछ यात्रियों द्वारा चुने गए भोजन से संबंधित थी.

एयरलाइन ने अपने बयान में आगे कहा, ‘इंडिगो अपने ग्राहकों की जरूरतों से अवगत है और हमारा निरंतर प्रयास है कि हम अपने ग्राहकों को एक विनम्र और परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान करें. हम ग्राहकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनकी सुविधा हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. हम हर समय सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’


यह भी पढ़ें: नाइजीरिया में ‘तेल चोरी’ के आरोप में पकड़े गए भारतीय नाविकों के परिवारों ने की शीघ्र सुनवाई की मांग


 

share & View comments