scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशभारत में कोविड के बढ़ते असर से पहले ही अर्थव्यवस्था डांवाडोल, बीते 11 सालों में सबसे कम 4.2% पर रहा जीडीपी

भारत में कोविड के बढ़ते असर से पहले ही अर्थव्यवस्था डांवाडोल, बीते 11 सालों में सबसे कम 4.2% पर रहा जीडीपी

वृद्धि दर के आंकड़ों पर कोविड-19 संकट का प्रभाव भी पड़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रही थी.

Text Size:

नई दिल्ली: देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में घटकर 3.1 प्रतिशत पर आ गई. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

वृद्धि दर के आंकड़ों पर कोविड-19 संकट का प्रभाव भी पड़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रही थी.

बीते पूरे वित्त वर्ष में जीडीपी की वृद्धि दर घटकर 4.2 प्रतिशत पर आ गई है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 6.1 प्रतिशत रही थी. यह आंकड़ा बीते 11 वर्षों में सबसे कम है.

कोविड-19 पर काबू के लिए सरकार ने 25 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की थी. लेकिन जनवरी-मार्च के दौरान दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियां सुस्त रहीं, जिसका असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा.


यह भी पढ़ें: गेहूं खरीद के अपने लक्ष्य से काफी पीछे यूपी, एमएसपी के नीचे मंडियों में अपनी फसल बेचने को मजबूर हैं किसान


भारतीय रिजर्व बैंक ने 2019-20 में आर्थिक वृद्धि दर पांच प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था. एनएसओ ने इस साल जनवरी और फरवरी में जारी पहले और दूसरे अग्रिम अनुमान में वृद्धि दर पांच प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था.

कोरोनावायरस महामारी की वजह से जनवरी-मार्च, 2020 के दौरान चीन की अर्थव्यवस्था में 6.8 प्रतिशत की गिरावट आई है.

share & View comments