नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) भारत की सबसे बड़ी कॉस्प्ले चैंपियनशिप अगले महीने आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रतिभागियों को मंच पर अपने पसंदीदा किरदारों को जीवंत करने के लिए 1.5 लाख रुपये के पुरस्कार मिलेंगे। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।
इस चैंपियनशिप का समापन मुंबई में 1-4 मई को होने वाले पहले ‘विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स)’ के दौरान एक भव्य समारोह में होगा।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘वेव्स कॉस्प्ले चैंपियनशिप का उद्देश्य प्रतिभागियों को अपने कौशल, रचनात्मकता और पॉप संस्कृति के प्रति जुनून दिखाने के लिए एक विश्व स्तरीय मंच प्रदान करके भारत के बढ़ते कॉस्प्ले समुदाय को सशक्त बनाना है।’’
कॉस्प्ले या ‘कॉस्ट्यूम प्ले’ एक प्रदर्शन कला है, जिसमें प्रतिभागी एनिमे, कार्टून, कॉमिक पुस्तकों, टेलीविजन शृंखला, रॉक संगीत प्रदर्शनों या वीडियो गेम के किसी विशिष्ट चरित्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए संबंधित पोशाक और अन्य फैशन सामग्री पहनते हैं।
भाषा रंजन सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
