scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशइज़राइल में भारतीय जरूरत पड़ने पर भारतीय दूतावास से संपर्क करें: विदेश राज्य मंत्री

इज़राइल में भारतीय जरूरत पड़ने पर भारतीय दूतावास से संपर्क करें: विदेश राज्य मंत्री

Text Size:

कोच्चि, आठ अक्टूबर (भाषा) विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने रविवार को इज़राइल में फंसे भारतीयों से सुरक्षित रहने तथा मदद की जरूरत पड़ने पर वहां भारतीय दूतावास से संपर्क करने का आग्रह किया है । इज़राइल में फलस्तीनी समूह हमास के साथ लड़ाई जा रही है।

मुरलीधरन ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय दूतावास ने वहां भारतीयों को सुरक्षित रहने के लिए पहले ही परामर्श जारी कर दिया है।

उन्होंने कहा, “इज़राइल में भारतीय किसी भी समय भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं। दूतावास वहां फंसे भारतीयों को हर तरह की सहायता देगा।”

इज़राइल और हमास संगठन के बीच जारी संघर्ष पर भारत के रुख के बारे में पूछे जाने पर, मुरलीधरन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इसपर रुख स्पष्ट कर दिया है और इज़राइल पर ‘आतंकी हमले’ पर आश्चर्य जताया है ।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “ हम इज़राइल के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं।”

हमास ने इज़राइल पर रविवार को हमला कर दिया था जिसमें 200 से ज्यादा इज़राइलियों की मौत हो गई है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, इज़राइल ने गाज़ा पर हवाई हमले कर इसका जवाब दिया है जिसमें 230 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

तेल अवीव में भारतीय दूतावास और फलस्तीन में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने शनिवार को परामर्श जारी कर संबंधित देशों में भारतीय नागरिकों से ‘सतर्क रहने’ और आपात स्थिति में ‘सीधे कार्यालय से संपर्क करने’ को कहा।

भारतीय दूतावास की वेबसाइट पर दिए गए विवरण के अनुसार, इज़राइल में करीब 18,000 भारतीय नागरिक हैं।

भाषा नोमान रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments