scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशभारतीय युवा कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में फंसे केरल के विद्यार्थियों की वापसी का प्रबंध किया

भारतीय युवा कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में फंसे केरल के विद्यार्थियों की वापसी का प्रबंध किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में फंसे केरल के विद्यार्थियों की उनके गृहनगर वापसी की व्यवस्था की। संगठन के अध्यक्ष ने इसकी जानकारी दी।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने दावा किया कि सार्वजनिक परिवहन की कमी के कारण वहां (कश्मीर में) फंसे होने के बाद श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने उनसे संपर्क किया।

एक बयान के मुताबिक, उन्हें (विद्यार्थियों को) दिल्ली लाने के लिए एक बस की व्यवस्था की गई और फिर उन्हें यात्रा के लिए आवश्यक वस्तुओं के साथ केरल रवाना किया गया।

उन्होंने यह भी कहा कि संगठन संकट के समय लोगों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है और राजनीति को अलग रखता है।

चिब ने कहा कि जब भी देश पर संकट आया, कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस ने देश के हित को प्राथमिकता दी।

उन्होंने कहा, “संकट की इस घड़ी में हमारे कार्यकर्ता सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को छोड़कर लोगों के साथ करुणा, समर्पण और साहस के साथ मजबूती से खड़े हैं। हम पुंछ जैसे संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर सक्रिय हैं, राहत शिविर लगा रहे हैं, विस्थापित परिवारों को भोजन, आश्रय और चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहे हैं।”

चिब ने यह भी कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी वाद्रा सहित कांग्रेस नेताओं ने युवा कांग्रेस को प्रभावित लोगों की सहायता करने का निर्देश दिया है।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments