scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशभारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 7वीं बार जीता एशिया कप, PM Modi ने दी बधाई

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 7वीं बार जीता एशिया कप, PM Modi ने दी बधाई

भारत ने एकतरफा मुकाबले में शनिवार को श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर आठ सत्र में सातवीं बार महिला एशिया कप जीत लिया.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एशिया कप प्रतियोगिता जीतने पर बधाई दी और कहा कि उन्होंने अपने धैर्य और निपुणता से देश को गौरवान्वित किया है.

भारत ने एकतरफा मुकाबले में शनिवार को श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर आठ सत्र में सातवीं बार महिला एशिया कप जीत लिया.

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘हमारी महिला क्रिकेट टीम ने अपने धैर्य और निपुणता से देश को गौरवान्वित किया है. महिला एशिया कप जीतने पर टीम को ढेर सारी बधाई. उन्होंने उत्कृष्ट कौशल और टीमवर्क का प्रदर्शन किया है. भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए के लिए शुभकामनाएं.’

पिछले 14 साल में पहली बार फाइनल खेल रही श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. वह नौ विकेट पर 65 रन ही बना सकी और भारत ने 8.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 25 गेंद में नाबाद 51 रन बनाये. भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने तीन विकेट चटकाए.

7वीं बार एशिया कप पर जमाया कब्जा

भारत ने एकतरफा मुकाबले में शनिवार को श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर आठ सत्र में सातवीं बार महिला एशिया कप जीत लिया है.

पिछले 14 साल में पहली बार फाइनल खेल रही श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया . वह नौ विकेट पर 65 रन ही बना सकी और भारत ने 8 . 3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया . स्मृति मंधाना ने 25 गेंद में नाबाद 51 रन बनाये .

श्रीलंकाई कप्तान चामारी अटापट्टू तीसरे ओवर में रन आउट हो गई जिसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया . अनुष्का संजीवनी भी छह गेंद बाद रन आउट हो गई .

अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों के बाद से शानदार फॉर्म में चल रही रेणुका सिंह ने हसिनी परेरा को पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया . वह कवर में कैच देकर लौटी और उस समय श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर नौ रन था .

कविशा दिलहारी भी ज्यादा देर नहीं टिक सकी और श्रीलंका की आधी टीम 16 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई . रेणुका की इनकमिंग गेंद को खेलने के प्रयास में वह बोल्ड हो गई .

राजेश्वरी गायकवाड़ ने निलाक्षी डिसिल्वा के रूप में अपना पहला विकेट लिया . श्रीलंका का स्कोर इस समय आठ विकेट पर 32 रन था और लग रहा था कि टीम 50 रन भी नहीं बना सकेगी . रणवीरा ने हालांकि 22 गेंद में नाबाद 18 रन बनाकर उसे इस

शर्मिंदगी से बचाया .

भारतीयों ने अनुशासित गेंदबाजी की लेकिन शॉट चयन खराब रहने के कारण श्रीलंका के बल्लेबाजों को ज्यादा नुकसान हुआ . सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराने वाली श्रीलंकाई टीम उस लय को कायम नहीं रख सकी.

भारत ने जवाब में शेफाली वर्मा और जेमिमा रौड्रिग्स के विकेट गंवाये . इसके बाद मंधाना ने टीम को जीत तक पहुंचाया . कप्तान हरमनप्रीत कौर 14 गेंद में 11 रन बनाकर नाबाद रही . मंधाना ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े और ओशाडी रणसिंघे को छक्का लगाकर विजयी रन लिये .

अगले साल टी20 विश्व कप से पहले भारत का आत्मविश्वास इस जीत से बढेगा .

हमें गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों को श्रेय देना चाहिये: हरमनप्रीत

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला एशिया कप में टीम के विजयी अभियान के बाद शनिवार को यहां गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की तारीफ करते हुए कहा कि टीम ने मैच की पहली गेंद से ही अपना दबदबा बनाए रखा था.

भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को नौ विकेट पर 65 रन पर रोकने के बाद स्मृति मंधाना की 25 गेंद में नाबाद 51 रन की पारी के दम पर महज 8.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर टूर्नामेंट के आठ सत्रों में से सातवीं बार जीत दर्ज की.

इस टूर्नामेंट में 14 साल के बाद फाइनल में पहुंची श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाज  धीमी पिच पर सामंजस्य नहीं बिठा सकीं और पूरी पारी के दौरान रन बनाने के लिए जूझती दिखी.

हरमनप्रीत ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमें अपने गेंदबाजों को श्रेय देना चाहिए. हमारी क्षेत्ररक्षक इकाई पहली गेंद से अच्छी थी और हमने चर्चा की कि हमें आसान रन नहीं देने है. आपको विकेट को समझकर उसके अनुसार क्षेत्ररक्षकों को सही जगह पर रखना होता है.’

उन्होंने कहा, ‘हम स्कोरबोर्ड की तरफ नहीं देख रहे थे हम पांच-पांच ओवरों के लिए लक्ष्य बना रहे थे.  हमने कभी नहीं सोचा कि कितने रन बने है.’

पांच रन देकर तीन विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह ने कहा कि पिछले कुछ मैचों में लचर प्रदर्शन के बाद वह इस मैच में बेहतर करना चाहती थी.

प्लेयर ऑफ द मैच बनीं इस खिलाड़ी ने कहा, ‘बहुत खुश हूं क्योंकि पिछले कुछ मैचों में मैंने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. मैंने अपने कोच और सहयोगी सदस्यों के साथ अभ्यास किया और उन्होंने वास्तव में मुझे अपनी लय वापस लाने में मदद की.’

रेणुका ने कहा, ‘मैंने बस अपने बेसिक्स पर ध्यान दिया और सफलता हासिल की. मेरी पूरी टीम ने मेरा बहुत अच्छा समर्थन किया और इसका श्रेय मेरे कप्तान, कोच और सहयोगी सदस्यों को को जाना चाहिए.’

अपने चार ओवरों में सिर्फ सात रन देने वाली हरफनमौला दीप्ति शर्मा टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गयी.

उन्होंने कहा, ‘पहले मैच से आज तक हमने जिस तरह से एक इकाई के रूप में प्रदर्शन किया उससे वास्तव में खुश हूं. हमने मैच से पहले जिस योजना के बारे में चर्चा की थी उसे अंजाम देने में सफल रहे. मैंने उन चीजें पर ध्यान दिया जिसमें मैं मजबूत हूं. इस चीजों ने मुझे इस टूर्नामेंट में बहुत मदद की.’

दीप्ति ने कहा, ‘यहां के विकेट धीमे थे और इस टूर्नामेंट से पहले, मैंने अपनी बल्लेबाजी पर बहुत काम किया. इस तरह की बल्लेबाजी  सत्र ने वास्तव में मेरी मदद की. यह जीत हमें आगामी श्रृंखला में भी बहुत आत्मविश्वास देगी.’

share & View comments