scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशभारतीय छात्र को अमेरिकी छात्रवृत्ति मिली, कॉलेज फीस के लिए 10,000 अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे

भारतीय छात्र को अमेरिकी छात्रवृत्ति मिली, कॉलेज फीस के लिए 10,000 अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे

Text Size:

जम्मू, 14 मई (भाषा) भारतीय छात्र जपतग सिंह बमराह ने अमेरिका की प्रतिष्ठित ‘ऑनर्सग्रैंडयू 2025 छात्रवृत्ति’ हासिल की है, जिसके तहत उसे ‘‘बेहतर भविष्य का निर्माण’’ पुरस्कार के साथ-साथ 10,000 डॉलर का अनुदान और उसके अभूतपूर्व ‘सोलर मेक इंजन प्रोजेक्ट’ के लिए 5000 डॉलर का अतिरिक्त अनुदान मिलेगा। रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के अनुसार, जिज्ञासा हैकाथॉन पहल के तहत जम्मू स्थित सीएसआईआर-भारतीय समवेत औषधि संस्थान (आईआईआईएम) के वरिष्ठ वैज्ञानिक नासिर उल रशीद के मार्गदर्शन में डलहौजी पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र बमराह के नवाचार को विश्वभर से आवेदन करने वाले छात्रों में से चुना गया, जिससे उन्हें इस वर्ष दुनियाभर में प्रदान की जाने वाली पांच प्रतिष्ठित छात्रवृत्तियों में से एक छात्रवृत्ति मिली।

बयान के अनुसार, इन विजेताओं में से शीर्ष प्रौद्योगिकी को नवप्रवर्तन को परिष्कृत करने और बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त 5000 डॉलर प्रदान किए जाते हैं।

बयान में कहा गया कि बमराह के सोलर मेक इंजन (जो उर्जा का स्थायी समाधान है) को न केवल छात्रवृत्ति मिली, बल्कि सर्वोच्च सम्मान भी प्रदान किया गया।

भाषा प्रीति पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments