scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशभारतीय नौसेना का स्वदेशी ‘स्टील्थ फ्रिगेट’ आईएनएस शिवालिक जापान पहुंचा

भारतीय नौसेना का स्वदेशी ‘स्टील्थ फ्रिगेट’ आईएनएस शिवालिक जापान पहुंचा

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) भारतीय नौसेना का स्वदेशी ‘स्टील्थ फ्रिगेट’ आईएनएस शिवालिक द्विपक्षीय जापान-भारत समुद्री अभ्यास के आठवें संस्करण में भाग लेने के लिए योकोसुका पहुंच गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी।

नौसेना के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में ‘जेआईएमईएक्स 24′ एक-दूसरे की सर्वोत्तम प्रथाओं से सीखने का अवसर प्रदान करता है और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने और हिंद-प्रशांत में समुद्री सुरक्षा के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए आईएन (भारतीय नौसेना) और जेएमएसडीएफ (जापान समुद्री आत्मरक्षा बल) के बीच परिचालनात्मक अंतःक्रिया की सुविधा प्रदान करता है।’

अभ्यास के आठवें संस्करण में भाग लेने के लिए आईएनएस शिवालिक जापान के योकोसुका पहुंचा।

अधिकारियों ने बताया कि जहाज का वाइस एडमिरल इटो हिरोशी, कमांडर जेएमएसडीएफ योकोसुका जिला और जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस अभ्यास में बंदरगाह और समुद्री दोनों चरण शामिल हैं।

स्टील्थ फ्रिगेट उस अत्याधुनिक युद्धक पोत को कहते हैं जो तेज गति से चलता है और इसकी गतिविधियों को रडार द्वारा पकड़ना प्राय: कठिन होता है

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments