चेन्नई, पांच नवंबर (भाषा) भारतीय नौसेना ने अपने श्रीलंकाई समकक्ष से अपील की है कि वह भारतीय मछुआरों से निपटने में अधिक मानवीय रुख अपनाए।
बंगाल की खाड़ी में श्रीलंकाई पोत पर चार नवंबर को भारतीय समुद्री सीमा (आईएमबीएल) की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई।
रक्षा मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, तमिलनाडु और पुडुचेरी नौसना क्षेत्र के फ्लैग कमांडिंग अधिकारी एस वेंकट रमन ने श्रीलंकाई नौसेना के उत्तरी क्षेत्र के कमांडर तेन्नीकून से बैठक के 32वें संस्करण में बातचीत की।
विज्ञप्ति के मुताबिक ‘सायुरा’ पोत पर हुई बैठक में पाक जलडमरुमध्य में समुद्री सुरक्षा और भारतीय मछुआरों की सुरक्षा पर भी चर्चा की गई।
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.