scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशभारतीय दूतावास ने माइकोलाइव बंदरगाह में फंसे 52 भारतीय नाविकों को निकाला

भारतीय दूतावास ने माइकोलाइव बंदरगाह में फंसे 52 भारतीय नाविकों को निकाला

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को कहा कि उसने युद्धग्रस्त देश में माइकोलाइव बंदरगाह पर फंसे 75 भारतीय नाविकों में से 52 को निकाल लिया है।

उसने यह भी बताया कि बाकी के 23 नाविकों को निकालने का मंगलवार को प्रयास किया जाएगा।

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘दूतावास ने माइकोलाइव बंदरगाह पर फंसे 75 भारतीय नाविकों को निकालने के लिए हस्तक्षेप किया। कल दूतावास ने बसों की व्यवस्था की जिससे लेबनान के दो और सीरिया के तीन नाविकों समेत कुल 57 नाविकों को निकाला गया।’’

उसने कहा, ‘‘मार्ग संबंधी अड़चनों से बाकी के 23 नाविकों को निकालने में बाधा आई। दूतावास इन्हें आज निकालने की कोशिश कर रहा है।’’

भारत ने यूक्रेन के खिलाफ रूसी सेना के हमले के बाद 26 फरवरी को शुरू किए ‘‘ऑपरेशन गंगा’’ के तहत 83 उड़ानों से 17,100 से अधिक नागरिकों को वहां से निकाला है।

भाषा

गोला पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments