scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमदेशइस साल डबल डिजिट इकोनॉमिक ग्रोथ हासिल करने की ओर बढ़ रही है भारतीय अर्थव्यवस्थाः निर्मला सीतारमण

इस साल डबल डिजिट इकोनॉमिक ग्रोथ हासिल करने की ओर बढ़ रही है भारतीय अर्थव्यवस्थाः निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने जोर देते हुए कहा कि अगले साल आर्थिक वृद्धि 7.5 से 8.5 प्रतिशत के बीच होगी जो अगले दशक तक कायम रहेगी.

Text Size:

बोस्टन: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था इस वर्ष दोहरे अंक की वृद्धि हासिल करने की तरफ बढ़ रही है और यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगी.

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगले साल आर्थिक वृद्धि 7.5 से 8.5 प्रतिशत के बीच होगी जो अगले दशक तक कायम रहेगी.

सीतारमण ने मंगलवार को यहां हार्वर्ड केनेडी स्कूल में बातचीत के दौरान कहा, ‘जहां तक भारतीय अर्थव्यवस्था के बढ़ने का सवाल है तो हम इस वर्ष इसमें दो अंकों की वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था में होगा. वही अगले वर्ष में सालाना आधार पर यह वृद्धि निश्चित तौर पर आठ प्रतिशत के आस पास रहेगी.’

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय ने अभी तक अर्थव्यवस्था में वृद्धि के बारे में कोई आकलन नहीं किया है लेकिन विश्व बैंक, आईएमएफ और अन्य रेटिंग एजेंसियों ​​​​ने भारत के लिए करीब-करीब इस तरह की वृद्धि की उम्मीद जताई है.

वित्त मंत्री ने कहा, ‘अगले साल भी भारतीय अर्तव्यवस्था कहीं न कहीं आठ से नौ प्रतिशत या 7.5 से 8.5 प्रतिशत की वृद्धि दर से बढ़ सकती है. मुझे उम्मीद है कि अगले एक दशक तक यही वृद्धि कायम रहेगी और इससे कम होने का कोई कारण भी नहीं दिखता.’


यह भी पढे़ंः लखीमपुर खीरी हिंसा ‘पूरी तरह निंदनीय’ है: निर्मला सीतारमण


 

share & View comments