नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत का एक प्रतिनिधिमंडल तालिबान के वरिष्ठ सदस्यों से मुलाकात करेगा.
विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव जेपी सिंह अफगानिस्तान में एक मल्टी- मेंबर टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. यह टीम अफगानिस्तान में भारत की मानवीय सहायता के वितरण कार्यों की निगरानी के लिए काबुल के दौरे पर है.
इस मामले पर बागची ने जानकारी देते हुए कहा, ‘विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव जेपी सिंह के नेतृत्व में एक मल्टी मेंबर टीम काबुल में मौजूद है. यह टीम तालिबान के वरिष्ठ सदस्यों से मुलाकात करेगी. वो अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे जो मानवीय सहायता देने की मदद में शामिल हैं. हम अपने अधिकारियों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
उन्होंने अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास को फिर से खोलने पर कहा कि पिछले साल 15 अगस्त के बाद से अफगानिस्तान में सुरक्षा की स्थिति बिगड़ने के कारण हमारे भारत स्थित अधिकारियों को वापस लाने का निर्णय लिया गया था. हालांकि स्थानीय कर्मचारी दूतावास परिसर का रखरखाव करना जारी है.
उधर, बागची ने भारत-चीन सीमा वार्ता पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा कि हम जल्द से जल्द वरिष्ठ कमांडरों की बैठक के अगले दौर की प्रतीक्षा कर रहे हैं. गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर अभी 15 दौर की बातचीत हो चुकी है.
बागची ने भारत द्वारा रूस से तेल आयात बढ़ाने पर विचार करने पर बात करते हुए कहा कि तेल खरीद के लिए हमारा दृष्टिकोण हमारी ऊर्जा सुरक्षा आवश्यकताओं द्वारा निर्देशित होगा.
यह भी पढ़ें: स्टडी में खुलासा बच्चे भी ओमीक्रॉन से सुरक्षित नहीं, महाराष्ट्र में ‘सब-वैरिएंट’ B.A.4 और B.A.5 के मरीज आए सामने