scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशविश्व कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम शानदार फॉर्म में : प्रधानमंत्री मोदी

विश्व कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम शानदार फॉर्म में : प्रधानमंत्री मोदी

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप में शानदार फॉर्म में है और उसने बांग्लादेश को करारी शिकस्त देकर अपना विजयी क्रम बरकरार रखा है।

मोदी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर भारतीय टीम को बधाई देते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक बार फिर एक और असाधारण मैच! बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत पर हमें अपनी क्रिकेट टीम पर गर्व है। विश्व कप के दौरान हमारी टीम शानदार फॉर्म में है। अगले मैच के लिए टीम को शुभकामनाएं। ’’

भारत ने बृहस्पतिवार को पुणे में खेले गए मैच में बांग्लादेश को 51 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर एकदिवसीय विश्व कप में अपना विजय अभियान जारी रखा।

भारत ने बांग्लादेश के 257 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली (97 गेंद में नाबाद 103) के नाबाद शतक से तीन विकेट 261 रन बनाकर सात विकेट की आसान जीत दर्ज की।

भाषा रवि कांत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments