scorecardresearch
Sunday, 26 October, 2025
होमदेशभारतीय तटरक्षक बल ने 11 दिनों से अरब सागर में फंसे 31 मछुआरों को बचाया

भारतीय तटरक्षक बल ने 11 दिनों से अरब सागर में फंसे 31 मछुआरों को बचाया

Text Size:

मंगलुरु (कर्नाटक), 26 अक्टूबर (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने ‘स्टीयरिंग गियर’ की खराबी के कारण 11 दिनों से अरब सागर में भटक रही मछुआरों की नौका आईएफबी सेंट एंटोन-1 पर फंसे 31 मछुआरों को बचा लिया। बल ने यह जानकारी दी।

स्टीयरिंग गियर एक यांत्रिक प्रणाली है जो नाव की दिशा को नियंत्रित करने के लिए पतवार को घुमाती है।

गोवा की यह नौका मंगलुरु से लगभग समुद्री 100 मील दूर लापता हो गई थी जिसके बाद आईसीजी के कर्नाटक मुख्यालय द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई।

यहां रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, खराब मौसम और समुद्र की ऊंची लहरों की वजह से दूर पहुंच गई संकटग्रस्त नौका की खोज के लिए आईसीजी ने कोच्चि से एक गश्ती पोत आईसीजीएस कस्तूरबा गांधी और एक डोर्नियर विमान को मौके पर भेजा था।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मौसम की वास्तविक समय की जानकारी और एकीकृत परिचालन केंद्र का उपयोग करते हुए हमने जहाज के संभावित स्थान का अनुमान लगाया।’’

डोर्नियर विमान ने शनिवार को नौका को देखा जिसके बाद आईसीजीएस कस्तूरबा गांधी को घटनास्थल पर पहुंचने और क्षति का आकलन करने, मौके पर स्टीयरिंग की मरम्मत करने आदि में मदद मिली।

इसके बाद तटरक्षक बल ने मछुआरों की एक अन्य नौका के साथ समन्वय करके आईएफबी सेंट एंटोन-1 को होन्नावर मछली पकड़ने वाले बंदरगाह तक पहुंचाया और चालक दल के सभी 31 सदस्यों सुरक्षा बचा लिए गए।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments