scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशभारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने लिया संन्यास

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने लिया संन्यास

39 वर्षीय मिताली ने 1999 में अपने करियर की शुरुआत की थी और भारतीय महिला टीम की अब तक की सर्वेश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: वरिष्ठ भारतीय क्रिकेटर और दुनिया में महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली मिताली राज ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान किया.

ट्विटर पर संन्यास लेने की घोषणा करते हुए राज ने लिखा, ‘बीते 23 साल मेरी जिंदगी के काफी चुनौतीपूर्ण और खुशी भरे रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का नेतृत्व करना काफी सम्मान की बात है. उन्होंने कहा, ‘इसने मुझे एक इंसान के तौर पर अच्छा बनाया और उम्मीद है कि भारतीय महिला क्रिकेट को भी किया हो.’

मिताली ने कहा, ‘मुझे लगा कि अपने करियर को रोकने के लिए ये सबसे माकूल समय है क्योंकि टीम प्रतिभाशाली हाथों में है जहां काफी सारे युवा खिलाड़ी है और भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है.’

39 वर्षीय मिताली ने 1999 में अपने करियर की शुरुआत की थी और भारतीय महिला टीम की अब तक की सर्वेश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने दो विश्व कप में भारत का नेतृत्व किया है और अब तक 232 मैच में 7805 रन बनाए हैं. मिताली राज एकदिवसीय मैच में 7 हजार से ज्यादा रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर है.

राज ने अब तक 89 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2364 रन बनाए हैं. उन्होंने 12 टेस्ट मैच भी खेले हैं.

मिताली राज ने ट्विटर पर लिखा, ‘हर सफर की तरह ये सफर भी खत्म हुआ.’


यह भी पढ़ें: पृथ्वीराज चौहान एक महान हिंदू शासक थे लेकिन क्या वे भारत के अंतिम राजा थे? इतिहासकारों ने दिया जवाब


 

share & View comments