scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशभारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने जीता अपना दूसरा विश्व चैंपियनशिप खिताब

भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने जीता अपना दूसरा विश्व चैंपियनशिप खिताब

राजनीतिक हलकों से भी निखत को बधाईयां मिल रही हैं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर अरविंद केजरीवाल ने उन्हें शुभकामनाएं दी.

Text Size:

नई दिल्ली: शीर्ष भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने रविवार को 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में वियतनाम की एनगुएन थि ताम को हराकर अपना दूसरा विश्व चैंपियनशिप खिताब जीता.

निकहत ने ताम पर 5-0 से जीत दर्ज की.

इस तरह निकहत महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (छह बार की विश्व चैंपियन) के बाद दो बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय बनीं.

राजनीतिक हलकों से भी निकखत को बधाईयां मिल रही हैं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर अरविंद केजरीवाल ने उन्हें शुभकामनाएं दी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “इस बेहतरीन जीत और गोल्ड मेडल के लिए बहुत-बहुत बधाई @nikhat_zareen. आपके इस शानदार प्रदर्शन ने पूरे देश का मान बढ़ाया है.”

शनिवार को नीतू गंघास (48 किग्रा) और स्वीटी बूरा (81 किग्रा) विश्व चैंपियन बनी थीं.

मेजबान भारत स्वर्ण पदकों के मामले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी करने की ओर बढ़ रहा है. ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन देर शाम में फाइनल के लिए रिंग में उतरेंगी.

भारत ने 2006 में अपनी मेजबानी में चार स्वर्ण पदक जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था जिसमें देश के नाम आठ पदक रहे थे.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: अतीक अहमद को गुजरात जेल से प्रयागराज ला रही UP पुलिस, 2007 के अपहरण मामले में आना है फैसला


 

share & View comments