scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशनार्थ सिक्किम में भारतीय सेना की ट्रक खाई में गिरी, 16 जवानों की मौत

नार्थ सिक्किम में भारतीय सेना की ट्रक खाई में गिरी, 16 जवानों की मौत

सेना ने कहा कि यह हादसा एक तीव्र मोड़ पर हुआ जहां ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और खाई में जा गिरी.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तरी सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के 16 जवान की मौत हो गई है. सेना के मुताबिक नॉर्थ सिक्किम में सेना का ट्रक फिसलकर खाई में गिर गई जिसके कारण यह हादसा हुआ. इस घटना में सेना के 4 जवानों के घायल होने की खबर है.

सेना ने कहा कि यह हादसा एक तीव्र मोड़ पर हुआ जहां ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और खाई में जा गिरी.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना पर शोक जताया है और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तरी सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से गहरा दुख हुआ. राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभारी है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.’


यह भी पढ़ें: पुलिस स्टेशन की फोटो खींचना ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट का उल्लंघन नहीं: बॉम्बे हाई कोर्ट


share & View comments