scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमडिफेंसआईएएफ ने पीओके के तीन आतंकी लांच पैड किया ध्वस्त, 21 मिनट तक चला हमला

आईएएफ ने पीओके के तीन आतंकी लांच पैड किया ध्वस्त, 21 मिनट तक चला हमला

मेजर ने लिखा ‘भारतीय वायु सेना ने सीमा नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया जिसके बाद पाकिस्तान एयर फोर्स ने तुरंत उसका पीछा किया.

Text Size:

नई दिल्ली: उच्चस्तरीय सैन्य सूत्र ने दि प्रिंट को बताया कि भारतीय वायु सेना के मिराज 2000 लड़ाकु विमानों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के तीन ठिकानों पर मंगलवार तड़के तीन स्थानों पर बम फेंके हैं.

उनका कहना है कि ये हमले 21 मिनट तक चले और ये मंगलवार सुबह 3.45 बजे शुरू हुए.

बालाकोट जो कि पाक अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुज़फ्फराबाद से 24 किलोमीटर पूर्वोत्तर में है. इस पर 3.45 से 3.53 बजे तक हमला किया गया.

सूत्रों ने बताया कि बालाकोट में जैश ए मौहम्मद, लश्कर ए तैयबा और हिज़बुल मुजाहिदीन के साझा ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया गया गया था.


यह भी पढ़ें: भारतीय मिराज 2000 ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बने टेरेरिस्ट कैंप पर किया हमला


एक सूत्र ने बताया कि ‘ उन्होंने लांचपैड तो खाली कर दिये थे पर ट्रेनिंग कैंप बचे हुए थे.’ वे आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर की बात कर रहे थे जिसका पाकिस्तान सीमा पार से जम्मू कश्मीर में आतंकवादी भेजने के लिए करता है.

सूत्रों के अनुसार दूसरा स्थान मुज्जफ़राबाद था जिसपर 3.48 और 3.55 के बीच हमला किया गया.

सबसे अंत में चकौटी पर हमला किया गया – सुबह 3.58 और 4.04 बजे.

भारतीय वायु सेना का हमला जैश के सीआरपीफ पर 14 फरवरी को किए गए हमले के जवाब में आया जिसमे 40 जवानों की जाने चली गई थी.


यह भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक2: पीएम निवास पर सुरक्षा मामलों की मीटिंग, राहुल ने आईएएफ को किया सैल्यूट


इन हमलों की पहली जानकारी पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल इंटर सर्विसेस पब्लिक रिलेशन्स , मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर दी थी. मेजर ने लिखा ‘भारतीय वायु सेना ने सीमा नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया जिसके बाद पाकिस्तान एयर फोर्स ने तुरंत उसका पीछा किया.’ जिसके बाद भारतीय विमान वापिस लौट गए. बाद में उन्होंने एक और ट्वीट की और कहा कि पाकिस्तान वायु सेना के समय से और पुख्ता जवाब के कारण भारतीय विमान को असला जल्दबाज़ी में बालाकोट में गिराना पड़ा. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कोई नुकसान नहीं हुआ.

(इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments