scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमडिफेंससर्जिकल स्ट्राइक2: पीएम निवास पर सुरक्षा मामलों की मीटिंग, राहुल ने आईएएफ को किया सैल्यूट

सर्जिकल स्ट्राइक2: पीएम निवास पर सुरक्षा मामलों की मीटिंग, राहुल ने आईएएफ को किया सैल्यूट

भारतीय वायुसेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी शिविरों पर मंगलवार तड़के किए गए हमले के बाद पीएम आवास पर मीटिंग हो रही है

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर पाकिस्तानी सीमा में घुसपैठ की. पाकिस्तानी वायु सेना (पीएएफ) की जवाबी कार्रवाई के बाद विमान वापस लौट गए. वहीं दिल्ली में प्रधानमंत्री निवास पर सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट समीति की मीटिंग शुरू हो गई है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन, रक्षा सलाहकार अजित डोवाल, वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्री मौजूद हैं.

भारतीय वायुसेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी शिविरों पर मंगलवार तड़के किए गए हमले की चौतरफा तारीफ हो रही है. पाकिस्तान के महानिदेशक इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) आसिफ गफूर ने सुबह ट्वीट किए जाने के बाद भारतीय राजनीतिक दलों ने एयरफोर्स द्वारा की गई इस कार्रवाई का स्वागत किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि भारतीय सेना ने अपने 40 शहीद जवानों का बदला लेना शुरू कर दिया है.

भारतीय वायुसेना द्वारा पीओके में की गई इस कार्रवाई का भारतीय राजनीतिक ने स्वागत किया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर भारतीय वायुसेना के पायलटों को सैल्यूट किया है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पाकिस्तान के टेरर कैंप में हमला करने के लिए भारतीय वायुसेना के जाबांज़ पायलटों को सैल्यूट किया है.

दूसरी तरफ सुब्रमण्यम स्वामी ने एयरफोर्स द्वारा बालाकोट, चकोटी और मुज्जफ्फराबाद में एलओसी पार टेरर के लांच पैड पर की गई कार्रवाई का समर्थन तो किया है साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जहां एयरफोर्स ने हमला किया है वह हमारा ही क्षेत्र है. उन्होंने कहा कि आप अपने ही क्षेत्र में हमला कर रहे हैं लेकिन इसमें कुछ गलत भी नहीं है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

रेडियो पाकिस्तान के हवाले से खबर आ रही है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस्लामाबाद में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में सुरक्षा की स्थिति पर बात किए जाने की संभावना है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक भारतीय वायुसेना सहित सभी रक्षा प्रणाली को इंटरनेशल बॉर्डर के साथ एलओसी पर पाकिस्तान एयर फोर्स की किसी भी जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

भारतीय वायुसेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर पर किए गए हमले की जानकारी भारतीय मीडिया को आसिफ गफूर के ट्वीट से मिली. गफूर ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं. पाकिस्तान ने दावा किया कि वायुसेना के विमानों ने लौटने से पहले जल्दबाजी में विमान में रखे बम गिरा दिए जो खैबर पख्तूनख्वा में बालाकोट के पास गिरे हैं.

रुपया लुढ़का 

ब्लूम्बर्ग समाचार एजेंसी के अनमुसार भारतीय रुपया पिछले तीन दिनों में पहली बार भारत पाकिस्तान के बीच बढ़े हुए तनाव के बीच पाकिस्तान के दावे कि भारत ने उसकी सीमा का उल्लंघन किया है, लुढ़का.

पाकिस्तान की सेना का कहना है कि भारतीय जैट्स ने सीमा का उल्लंघन किया. दोनो परमाणु संपन्न देशों के बीच कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद तनाव बढ़ा है. रुपया. 0.4 प्रतिशत गिर कर 71.2475 प्रति डॉलर रहा, वहीं निफ्टी स्टॉक फ्यूचर्स 0.7 प्रतिशत सुबह 9.04 मिनट पर गिर गए.

सिंगापुर के आईएनजी ग्रुप एनवी के अर्थशास्त्री प्रकाश सकपाल का कहना है कि ‘ अभी ये सोचना कि तनाव कम होगा जब भारत चुनाव प्रक्रिया में घुस रहा है, रुपये पर दबाव बना रहेगा. ‘

सीमा पर बढ़े हुए तनाव का रूपये के मुल्य पर असर रहेगा. रुपया इस साल वैसे ही एशिया की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली करेंसी रही है.

share & View comments