scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशदेश में कोविड-19 के 56,211 नए मामले आए सामने, पिछले 24 घंटे में 271 मरीजों की मौत

देश में कोविड-19 के 56,211 नए मामले आए सामने, पिछले 24 घंटे में 271 मरीजों की मौत

आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,13,93,021 हो गई है, जबकि देश में कोविड-19 से मृत्युदर 1.34 प्रतिशत है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में 56,211 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही देश में कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,20,95,855 पर पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे अभी तक के आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई. आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में 271 और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है. इसी के साथ देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,62,114 हो गई है.

मंत्रालय ने बताया कि 20वें दिन भी संक्रमितों की संख्या में वृद्धि की वजह से देश में इलाज हो रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 5,40,720 हो गई. यह कुल मामलों का 4.47 प्रतिशत है जिससे मरीजों के ठीक होने की दर गिरकर 94.19 प्रतिशत हो गई है.

आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,13,93,021 हो गई है, जबकि देश में कोविड-19 से मृत्युदर 1.34 प्रतिशत है.

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार चले गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे. वैश्विक महामारी से संक्रमण के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ की संख्या पार कर गए थे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ठाणे जिले में कोविड-19 के 3,144 नए मामले आने के साथ ही जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 3,12,705 तक पहुंच गई है. अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इसके साथ ही सोमवार को 10 और मरीजों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई, जिन्हें मिलाकर जिले में अब तक महामारी से 6,454 लोगों की जान जा चुकी है. उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृत्युदर 2.06 प्रतिशत है. अधिकारी ने बताया कि अब तक 2,77,536 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जो कुल संक्रमितों का 88.75 प्रतिशत है.

वहीं पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में भी तीन और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,488 हो गई है. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि तीन नए मामले आइजोल जिले से सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 से 11 लोग जान गंवा चुके हैं.

सुदूर दक्षिण के राज्य अंडमान-निकोबार में कोविड-19 के छह नए मामले आए हैं, जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,052 हो गए है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सभी नए मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए.


यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोनावायरस के नए मामलों में से 84% सिर्फ आठ राज्यों से


 

share & View comments