scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशभारत ने यूक्रेन के साथ सीधी बातचीत के रूस के प्रस्ताव का स्वागत किया

भारत ने यूक्रेन के साथ सीधी बातचीत के रूस के प्रस्ताव का स्वागत किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) भारत ने मंगलवार को यूक्रेन के साथ सीधी बातचीत के रूस के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि यह दोनों पक्षों को ‘बातचीत और कूटनीति’ के माध्यम से अपनी चिंताओं को दूर करने का अवसर प्रदान करेगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत ने लगातार रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को हल करने के लिए ‘‘ईमानदार और व्यावहारिक’’ भागीदारी का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा, “यूक्रेन के साथ सीधी बातचीत के लिए रूस के प्रस्ताव का भारत स्वागत करता है। यह प्रस्ताव दोनों पक्षों को ‘बातचीत और कूटनीति’ के माध्यम से अपनी चिंताओं को दूर करने का अवसर प्रदान करेगा।”

जायसवाल ने कहा, “भारत ने लगातार रूस और यूक्रेन के बीच शीघ्र व स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए ईमानदार और व्यावहारिक जुड़ाव की आवश्यकता की वकालत की है।”

वह प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

तुर्किये में बृहस्पतिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक होने की संभावना है।

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हुआ कि पुतिन वार्ता के लिए तुर्किये जाएंगे या किसी और को वहां भेजेंगे।

भाषा नेत्रपाल जितेंद्र

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments