scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशभारत ने पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया

भारत ने पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) भारत ने मंगलवार को ओडिशा तट से सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण किया।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मिसाइल ने तय लक्ष्य पर ‘‘बेहद सटीक’ तरीके से निशाना लगाया।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘कम दूरी की मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण 10 जनवरी को ओडिशा तट पर स्थित चांदीपुर समेकित परीक्षण रेंज से किया गया।’’

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रतिष्ठित प्रणाली पृथ्वी-2 मिसाइल भारत के परमाणु जखीरे का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मिसाइल ने बेहद सटीक तरीके से निशाना लगाया।’’

बयान में कहा गया है कि सफल परीक्षण में मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मानदंड सही पाये गए।

पृथ्वी-2 मिसाइल की ‘रेंज’ करीब 350 किलोमीटर की है।

भाषा अर्पणा पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments